1. बिटकॉइन वॉलेट क्रिप्टो वॉलेट क्या होते है??
बिटकॉइन वॉलेट और क्रिप्टो वॉलेट जैसे कि इनके नाम से ही हमको पता चल रहा है कि वॉलेट के अंदर हम किसी चीज को रखते हैं तो वैसे ही क्रिप्टो वॉलेट या बिटकॉइन वॉलेट में हम अपनी क्रिप्टो करेंसी रखते हैं।
2. बिटकॉइन वॉलेट या
क्रिप्टो वॉलेट का उपयोग
इन वॉलेट का इस्तेमाल आप अपनी करेंसी को स्टोर करने और लेन देन करने के लिए कर सकते हो , इन वॉलेट की सहायता से आप अपनी करेंसी को किसी दूसरे वॉलेट के पते पर भी भेज सकते हैं और दूसरे वॉलेट के पते से अपनी वॉलेट पर करेंसी मंगवा सकते हैं जैसा कि आप क्रिप्टो एक्सचेंज पर लेन देन करते हैं उसी तरह यहां भी आप अपने वॉलेट का इस्तेमाल करके लेन देन करते हैं यह वॉलेट एक्सचेंज की तुलना में काफी सुरक्षित होते है इस वजह से ज्यादातर लोग बिटकॉइन वॉलेट या क्रिप्टो वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं।
3. बिटकॉइन वॉलेट क्रिप्टो
करेंसी वॉलेट के फायदे
इन वॉलेट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आप की करेंसी का नियंत्रण आपके हाथ में रहता है लेकिन ऐसा जब नहीं होता है जब आप एक्सचेंज से क्रिप्टो खरीदते हो क्योंकि वह क्रिप्टो एक्सचेंज के पास सेव रहती हैं अगर भविष्य में कभी वह एक्सचेंज हैक हो जाता है तो उस एक्सचेंज के हैक होने की वजह से आपकी क्रिप्टो भी हैक हो जाएगी और आपका पोर्टफोलियो जीरो हो जाएगा इस वजह से ज्यादातर लोग क्रिप्टो वॉलेट या बिटकॉइन वॉलेट का उपयोग करते हैं।
4. बिटकॉइन वॉलेट या
क्रिप्टो वॉलेट के नुकसान
जैसा कि आप जानते हो की हर चीज के फायदे व नुकसान होते हैं तो इसी तरह बिटकॉइन और क्रिप्टो वॉलेट के भी कुछ नुकसान है जब आप वॉलेट इंस्टॉल करते हो अपने मोबाइल के अंदर तो आपको उस वॉलेट के पासवर्ड मिलते हैं अगर आपसे वह पासवर्ड खो जाते हैं तो आप अपने वॉलेट का इस्तेमाल नहीं कर पाओगे और अगर आप अपने वॉलेट का इस्तेमाल नहीं कर पाओगे तो जो उसके अंदर आपकी क्रिप्टो रखी हुई है वह सब बेकार है ।
उदाहरण :
जैसे कि अगर ताले की अगर चाबी खो जाती हैं तो फिर ताला नहीं खुल सकता उसी तरह अगर यहां पर आपसे आपकी वॉलेट की चाबी (पासवर्ड) खो जाती हैं तो फिर वह खुल नहीं सकता |
क्योंकि जो भी यह सर्विस लोगों को देता है वह पासवर्ड को रिकवर करने की सुविधा नहीं देते हैं सुरक्षा कारणों की वजह से |
5. बिटकॉइन वॉलेट क्रिप्टो
वॉलेट के नुकसान
से कैसे बचा जाए
इन वॉलेट के नुकसान से बचने का एक ही रास्ता है की आपको सर्विस प्रोवाइडर की तरफ से जो भी पासवर्ड मिलते हैं उनको आप किसी कागज पर लिखकर रख ले और जब जरूरत पड़े तब उस कागज का इस्तेमाल करके अपना खाता रिकवर कर सके आप इस कागज को अपनी निजी जगह पर छुपा सकते हैं|
6. बिटकॉइन वॉलेट या क्रिप्टो
वॉलेट चार प्रकार
के होते हैं
6.1 क्लाउड वॉलेट
6.2 कंप्यूटर वॉलेट
6.3 मोबाइल वॉलेट
6.4 हार्डवेयर वॉलेट
6.1 क्लाउड वॉलेट:
इस वॉलेट में आप की करेंसी सर्विस देने वाली कंपनी के क्लाउड स्टोरेज में सेव रहती है आपको इस क्लाउड स्टोरेज का एक्सेस यूजरनेम और पासवर्ड द्वारा दिया जाता है आपको यह यूजर नेम और पासवर्ड सुरक्षित तरीके से अपने पास रखना होता है
उदाहरण
आपने बैंक लॉकर का नाम तो सुना ही होगा यह भी उसी की तरह होता है जैसे बैंक में लॉकर की सुविधा दी जाती है उसी तरह यहां पर भी आपको सुविधा दी जाती हैं बैंक लॉकर में आपको लॉकर की चाबी दी जाती है आप उस चाबी से उस लॉकर का इस्तेमाल कर सकते हैं उसी तरह ही को क्लाउड वॉलेट में आपको यूजर नेम और पासवर्ड दिया जाता है आप इस यूजरनेम पासवर्ड से क्लाउड वॉलेट की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं।
* Best cloud wallet
* Huobi cloud wallet
* Wax cloud wallet , etc.
6.2 कंप्यूटर वॉलेट:
जैसा कि नाम से ही हमें पता चल रहा है कि यह वॉलेट कंप्यूटर के अंदर होता है इस वॉलेट को आप को इंस्टॉल करना पड़ता है इंस्टॉल करने के बाद आप इस वॉलेट का उपयोग कर सकते हैं इस वॉलेट में भी आपको क्लाउड वॉलेट की तरह ही यूजर नेम और पासवर्ड दिए जाते हैं बस फर्क इतना सा होता है कि यह वॉलेट आपके कंप्यूटर या लैपटॉप के अंदर होता है।
* Best computer wallet
* Metamask wallet
* Trust wallet
6.3 मोबाइल वॉलेट:
इस वॉलेट को इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने मोबाइल के अंदर मोबाइल वॉलेट सर्विस देने वाली एप्लीकेशन को अपने मोबाइल के अंदर इंस्टॉल करना पड़ता है इस वॉलेट को इंस्टॉल करने के बाद आपको इसमें साइन अप करना पड़ता है और साइन अप करने के बाद आपको इसमें यूजरनेम और पासवर्ड मिलता है आपको इस यूजरनेम और पासवर्ड को सुरक्षित जगह पर रखना होता है आप इस यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से अपने मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
* Best mobile wallet
* Metamask wallet
* Trust wallet
6.4 हार्डवेयर वॉलेट:
इस वॉलेट का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको हार्डवेयर वॉलेट खरीदना होता है यह दिखने में तो यूएसबी की तरह होता है आप इसका इस्तेमाल अपने कंप्यूटर से जोड़कर कर सकते हैं जैसे आप अपनी यूएसबी को अपने कंप्यूटर से जोड़ते हैं।
इस हार्डवेयर वॉलेट में भी आपको यूजरनेम और पासवर्ड मिलता है जिससे कि आप अपने हार्डवेयर वॉलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं अगर सुरक्षा के पैमाने पर देखा जाए तो हार्डवेयर वॉलेट नंबर एक पर आते हैं क्योंकि यह ऑफलाइन रहते हैं आपको केवल लेन-देन करने के लिए इनको अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करना पड़ता है फिर बाद में आप इनको अपने कंप्यूटर से अलग कर देते हैं जिससे कि इनके हैक होने की संभावना खत्म हो जाती है दूसरे वॉलेट में यह संभावना बनी रहती है ।
Note हार्डवेयर वॉलेट के अंदर भी नुकसान होने की संभावना बनी रहती है क्योंकि आजकल इंटरनेट पर कोई भी नकली साइट बनाकर हार्डवेयर वॉलेट सेल कर रहे हैं ।
* Best hardware wallet
* Ledger wallet
7.निष्कर्ष :
इतनी सारी जानकारी मिलने के बाद आपके अंदर क्रिप्टो वॉलेट या बिटकॉइन वॉलेट को लेकर अच्छी समझ पैदा हो गई होगी अब आप अपनी जरूरत के अनुसार क्रिप्टो वॉलेट या बिटकॉइन वॉलेट का चयन कर सकते हैं और अपनी करेंसी को सुरक्षित रख सकते हैं इसमें सावधान रहने की बस यही बात है कि आप अपने यूजर नेम और पासवर्ड को अच्छी तरह से संभाल कर और सुरक्षित जगह पर रखें क्योंकि अगर आपसे यह खो जाता है तो आप अपनी वॉलेट को खोल नहीं पाएंगे।
Crypto