Crypto loan क्या है इसके फायदे और इसे कैसे ले सकते हैं और इसे कौन देता है

 

Crypto loan kese le benifts uses

Crypto loan क्रिप्टो लोन क्या है

क्रिप्टो लोन को समझाने से पहले मैं आपको भारत के बैंकिंग सिस्टम के बारे में बताना चाहूंगा जिससे कि आप क्रिप्टो लोन को और भी अच्छे से समझ सकेंगे आपको अगर बैंक से लोन लेना हो तो आप बैंक के पास अपनी कोई भी चीज गिरवी रखते हैं जैसे कि सोना घर प्रॉपर्टी जमीन इत्यादि बैंक आपको इनके बदले में लोन देता है क्रिप्टो मार्केट के अंदर क्रिप्टो एक्सचेंज अपने यूजर को लोन देने की सुविधा देते हैं क्रिप्टो मार्केट में लोन लेने के लिए आपके पास अपनी प्रॉपर्टी के रूप में क्रिप्टो करेंसी होनी चाहिए उस क्रिप्टोकरंसी को आप एक्सचेंज को अपने पास रखने की अनुमति देते हैं फिर एक्सचेंज आपकी रखी हुई क्रिप्टो के बदले में आपको लोन देता है  

जैसे कि आप जानते हैं हर चीज के अपने अपने फायदे और अपने अपने नुकसान होते हैं तो क्रिप्टो लोन के भी कुछ फायदे हैं और कुछ नुकसान (रिस्क)भी हैं आईए इन पर खुल कर बात करें 

क्रिप्टो लोन के फायदे

1 क्रिप्टो लोन का सबसे बड़ा फायदा यह है की इसमें आपको बैंक के मुकाबले काफी कम ब्याज देना होता है लेकिन हम अगर बैंक से लोन लेते हैं तो 6 से 10 परसेंट कम से कम ब्याज दर होती हैं इससे ज्यादा ही बैंक ब्याज के रूप में वसूल करते हैं क्रिप्टो एक्सचेंज की ब्याज दर मैं आपको नीचे दे दूंगा

2 क्रिप्टो लोन में रीपेमेंट के टाइम अगर आपसे लोन वापस नहीं हो पाता है तो आप पर पैलेंटी नहीं लगती है लेकिन हम अगर बैंक से लोन लेते हैं तो वहां पर पैलेंटी ही इतनी भारी पड़ती है जितना कि हम सोच नहीं सकते

3 क्रिप्टो लोन का एक फायदा यह भी है की अगर आप बैंक से लोन लेने जाते हैं तो बैंक आपसे आपका सिबिल स्कोर पूछता है आपसे आपकी इनकम के बारे में पूछता है जिस भी चीज को लेकर बैंक के पास लोन लेने जाते हैं तो वह उस चीज की बाजार की कीमत के हिसाब से तय करके आपको लोन देता है यानी कि देखा जाए तो बैंक से लोन लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है लेकिन क्रिप्टो लोन के अंदर ऐसा कुछ भी नहीं है क्रिप्टो लोन लेना केवल अपनी टीवी के रिमोट के बटन दबाने के जितना आसान है क्रिप्टो लोन लेने के लिए आपके पास बस क्रिप्टो एक्सचेंज के खाते में क्रिप्टो करेंसी होना चाहिए बस फिर आप एक्सचेंज में दिए गए क्रिप्टो लोन के ऑप्शन में जाकर अपनी क्रिप्टो करेंसी को गिरवी रख कर लोन ले सकते हैं 

4 क्रिप्टो लोन  में आपका एक और फायदा यह होता है कि कि आपके समय की काफी बचत होती है क्योंकि यहां पर एक बटन दबाते ही आपका काम हो जाता है लेकिन आपको अगर बैंक से लोन लेना है तो बैंक वाले न जाने कितने चक्कर कटवाते हैं 

5 क्रिप्टो लोन लेने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत ही नहीं है आप अपने मोबाइल से ही सारा काम कर सकते हैं लेकिन अगर आप बैंक से लोन लेते हैं तो बैंक से आने और जाने का भी आपका खर्चा होता है यहां पर आपका यह खर्चा भी बची जाता है यानी कि कुल मिलाकर बोले तो सोने पर सुहागा क्योंकि यहां आपको ब्याज भी काफी कम भरना पड़ता है 

क्रिप्टो लोन के नुकसान 

1 क्रिप्टो लोन में सबसे बड़ा आपका नुकसान यह हो सकता है कि आपने किसी क्रिप्टो करेंसी को एक्सचेंज के पास गिरवी रखकर लोन लिया आपने जितने समय सीमा के लिए लोन लिया है उस समय सीमा के अंदर अगर उस क्रिप्टो करेंसी का भाव आधा हो जाता है तो आपके द्वारा रखी गई क्रिप्टो एक्सचेंज की हो जाती है जैसे कि अगर बैंक का हम लोन नहीं चुका पाते हैं तो बैंक हमारे द्वारा गिरवी रखी गई चीज को अपना बना लेता है क्रिप्टो लो उनका सबसे बड़ा यही नुकसान है क्योंकि क्रिप्टो मार्केट वैसे भी बहुत ज्यादा ऊपर नीचे होता है यह आप अच्छी तरीके से जानते हैं 

* यहां पर मैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दो क्रिप्टो एक्सचेंज की ब्याज दर बता रहा हूं यह दोनों क्रिप्टो एक्सचेंज एक्सचेंजर्स की रैंक के अंदर नंबर एक और नंबर दो पर है आई इन के बारे में जानते हैं 

Binance exchange.                 Huobi exchange 

Interst rat. 0.0400%. /day       0.0500%per day

ब्याज दर से आप पता लगा सकते हैं कि कि यहां पर आप लोगों को कितना कम ब्याज देना होगा

यहां पर मैं नीचे इन दोनों एक्सचेंज के मेरे रेफरल link दे रहा हूं अगर आप इस link का इस्तेमाल करके अकाउंट बनाते हैं तू आपको ट्रेडिंग सी पर 30 से 40 % का डिस्काउंट मिलेगा  अगर आप बिना रेफरल link के खाता खोलेंगे तो आपकी ट्रेडिंग फीस पूरी 100% लगेगी वहां पर आपको ट्रेडिंग फीस ज्यादा देनी पड़ेगी आप अपने हिसाब से चुन सकते हो

Binance.      https://www.binance.com/en/activity/referral-entry?fromActivityPage=true&ref=LIMIT_RL2TSQX0

Huobi.          https://www.huobi.com/en-us/topic/double-invite/register/?invite_code=ia6k2223&name=Dagger&avatar=8

आशा करता हूं की क्रिप्टो लोन को लेकर आपके सारे सवालों का जवाब मैंने दे दिया है अगर फिर भी आपका कोई सवाल हो तो आप कमेंट कर सकते हैं मैं आपके सवाल का जवाब जरूर दूंगा


web stories

Free-crypto-watch-videos-earn-money

best crypto currency exchange in india

Bitcoin wallet





Disqus Comments